ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या गाडी का पंजीकरण करवाना हो या गाडी का टैक्स जमा करना हो l सभी काम आजकल परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन होने लगे हैं l और जब आम आदमी यह काम ऑनलाइन करता है तो बहुत सी समस्याएं आती है जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस की फ़ीस कितना होगी, ड्राइविंग लाइसेंस में कौनसे दस्तावेज लगेंगे l रोड टैक्स कैसे जमा होगा, पंजीकरण का क्तिना खर्च आयगा आदि l इन सभी की जानकारी RTO ऑफिस में मिलना बहुत मुश्किल है l क्योंकि यह सभी जानकारी देने का ना तो कोई व्यक्ति बैठा है और ना किसी के पास समय है l दलाल भी इसकी जानकारी नहीं देते हैं क्योंकि इसी जानकारी का फायदा उठाकर वह पैसे कमाते हैं l इसीलिए आज हम आपके परिवहन विभाग (RTO Customer Care Number) के सभी हेल्प लाइन नंबर आपके लिए लेकर आये हैं l Driving Licence Customer Care Number मदद से आप किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
परिवहन विभाग इमेल एड्रेस (RTO Complaint Online)
अगर आप इमेल द्वारा इनकी वेबसाइट सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो आप इनके वेब इनफार्मेशन मेनेजर को इमेल कर सकते हैं –
ईमेल एड्रेस : wim.rth@nic,in
यह भी पढ़ें –
वाहन पंजीकरण, फिटनेस, टैक्स, परमिट, फैंसी, डीलर हेल्पलाइन | आरटीओ हेल्पलाइन नंबर (RTO Shikayat Number)
Vehicle registration, fitness, Tax, Permit, Fancy, Dealer etc (Driving Licence Customer Care Number)
अगर आप अपने वाहन के पंजीकरण, गाड़ी के फिटनेस, रोड टैक्स, वाहन के परमिट या डीलर से सम्बंधित्र जानकारी चाहते हैं तो इन नम्बर या इमेल पर संपर्क करें : RTO Customer Care Number
- हेल्पलाइन नंबर – +91-120-2459168
- ईमेल – vahan@gov.in
- संपर्क करने का समय – 6:00 AM – 10:00 PM
ड्राइविंग लाइसेंस कस्टमर केयर नंबर (Licence Toll Free Number)
- Driving Licence Customer Care Number – Driving Licence etc helpdesk-
- हेल्पलाइन नंबर – +91-120-2459169
- ईमेल – sarathi@gov.in
ई चालान हेल्पलाइन (RTO Challan Helpline)
- eChallan Related helpdesk-
- हेल्पलाइन नंबर – +91-120-2459171
- ईमेल – helpdesk-echallan@gov.in
- संपर्क करने का समय – 6:00 AM – 10:00 PM
अगर आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म भरते हैं तो आप ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान निकल सकते हैं l ऑनलाइन फॉर्म की सहायता के लिए यही नंबर होता है चाहे आप उत्तर प्रदेश (ड्राइविंग लाइसेंस हेल्पलाइन नंबर up) के लिए सहयता चाहते हों, दिल्ली के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए, बिहार (आरटीओ हेल्पलाइन नंबर bihar) या मुंबई के लिए सभी का एक ही नंबर होता है
ड्राइविंग लाइसेंस हेल्पलाइन नंबर UP (Driving Licence Helpline Number UP)
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के परिवहन विभाग से सम्बंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं या आपसे किसी भी संभागीय परिवहन दफ्तर (आरटीओ) में किसी काम के एवज में घूस मांगे, तो भी तत्काल आप यहाँ के टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं l लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर की 30 लाइनें सुबह छह से शाम पांच बजे तक खुली रहती हैं ।
तो आपको UP के RTO ऑफिस में कॉल करनी होती है l UP आरटीओ हेल्पलाइन नंबर है | Driving Licence Customer Care Number UP –
RTO Contact Number UP- 18001800151
आरटीओ ऑफिस में आपसे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, परमिट ट्रांसफर कराने सहित किसी भी कार्य के लिए कोई भी कर्मचारी घूस मांगता है और कार्य लंबित कर आपको आरटीओ के चक्कर लगाने को मजबूर करता है तो आरटीओ अधिकारियों से शिकायत करने के बजाय आप सीधे इसी हेल्पलाइन का दरवाजा खटकता सकते हैं l UP RTO के हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज होने के 10 मिनट के अंदर आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाता है l और शिकायत वाले मामले में जो भी कार्रवाई होगी, उसके बारे में भी एसएमएस से अवगत कराया जाता है ।
आपको अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें जरुर लिखें l हम आने वाले दिनों में बहुत सारी RTO से सम्बन्धित जानकारी लेकर आयंगे जिससे न्यूज़ वन नेशन के पाठको को कोई भी समस्या न हो l
आरटीओ हेल्पलाइन नंबर बिहार | RTO Helpline Number Bihar | RTO Toll Free Number Bihar
अगर आप बिहार में रहते हैं और वहां के परिवहन विभाग से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं ओत आपको निचे दिए गए नम्बरों पर संपर्क करना होगा l लेकिन ऑनलाइन फॉर्म की हेल्पलाइन के लिए आपको ऊपर दिए गए नंबर से ही बात करनी होगी l
|
ड्राइविंग लाइसेंस हेल्पलाइन नंबर MP (Vahan Helpline Number MP)
- अगर आप मध्य प्रदेश के लिए परिवहन विभाग से सहायता चाहते हैं तो आप नीचे दिए नम्बर पर पात कर सकते हैं :
- Phone: 0751-2971008,2970363, 2970963
- आप MP ट्रांसपोर्ट विभाग से ईमेल के द्वारा भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
- Email : care.mptransport@gmail.com
आरटीओ हेल्पलाइन नंबर Rajasthan (राजस्थान आरटीओ हेल्पलाइन नंबर)
RTO Helpline Number Rajasthan के लिए यहाँ क्लिक करें l
Uttarakhand Traffic Police Helpline Number –
उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस सहायता के लिए आप 100 नंबर पर ही कॉल कर सकते हैं. और उत्तराखंड पुलिस के ईमेल पर मेल भेज सकते हैं.
uttarakhand traffic police ईमेल- info@uttarakhandtraffic.com
Driving Licence Customer Care Number Punjab
Toll-free number | 18008890196 |
Operational Timings | Mon – Friday (9 am – 5 pm) |
WhatsApp Helpline Number: | +91 83608 83923 |
कैसे होता है ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट – वीडियो
आज की पोस्ट में हमने आपको वाहन से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने की कोशिश की है. हमने इस पोस्ट में RTO शब्द का कई बार इस्तेमाल किया है. अब आपको बताते है की RTO क्या होता है. RTO FULL FORM क्या होती है.
RTO FULL FORM
दोस्तों RTO शब्द अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना है. जिसमें R का मतलब Regional,और T का मतलब Transport और O का मतलब Office होता है. और अगर हम तीनो शब्दों को मिलाकर देखें तो RTO KA FULL FORM होता है “Regional Transport Office”. रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस मतलब RTO का हिंदी में मतलब निकाले तो इसका अर्थ होगा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय. यह सभी RTO OFFICE केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करते हैं.
इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें –
- लर्ड्रानिंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट की ऑनलाइन तैयारी के लिए बेस्ट मोबाइल एप
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में फ़ैल – सिर्फ 50 रूपये में फिर से टेस्ट – वीडियो |
- ड्राइविंग लाइसेंस मेडिकल फॉर्म पूरी जानकारी l
- कौनसा चालान कोर्ट में और कौनसा मौके पर भरें ? Traffic Police Challan List
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |