काशीपुर ब्रेकिंग न्यूज़ | Kashipur News Today
लेटेस्ट न्यूज़ काशीपुर उत्तराखंड देखने के लिए आपको फेसबुक पर एक पेज मिलेगा. जिसका नाम है | Kashipur Breaking News”. इस पेज पर आपको बहुत सारी काम कि ख़बरें मिल जायंगे. पेज लिंक –
लेटेस्ट न्यूज़ काशीपुर उत्तराखंड देखने के लिए आपको फेसबुक पर एक पेज मिलेगा. जिसका नाम है | Kashipur Breaking News”. इस पेज पर आपको बहुत सारी काम कि ख़बरें मिल जायंगे. पेज लिंक –
हमारे देश के युवा क्रिकेट के दीवाने हैं l और आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप का खुमार पूरे देश पर चड़ा हुआ है l एक ओर तो क्रिकेट के प्रति रूचि है और दूसरी ओर सट्टेबाजी का लालच l कुछ लोग मनोरंजन के लिए मैच देखते हैं तो कुछ लोग पैसा कमाने के लिए l इसीलिए बहुत से लोग सट्टे के बारे में जानना और खेलना चाहते हैं l इसीलिए गूगल पर यह सट्टा किंग’ शब्द ट्रेंड कर रहा है l और खासकर के काशीपुर सट्टा किंग ( Satta King Kashipur ), काशीपुर चार्ट और दिल्ली सट्टे खबर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शब्द है l क्या है गूगल ट्रेंड्स | What is Google Trends दोस्तों गूगल ने अपन यूजर को एक ऐसी सुविधा दी हुई है जिसमे आप देख सकते हैं की कौनसा शब्द सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है l आप अपने शहर, राज्य, देश के आधार पर चेक कर सकते हैं की किस दिन, किस महीने, किस साल गूगल पर लोगों ने कौनसा सबध सबसे ज्यादा सर्च किया है l इसी के आधार पर हमें यह ख़बर बनाई है l हमने जब अपने शहर काशीपुर, उत्तराखंड को गूगल की ट्रेंड सेवा पर चेक किया तो उसमे सबसे ज्यादा सर्च किये जाना वाला शब्द निकला ‘सट्टा किंग काशीपुर’ – ( Satta King Kashipur ) l और जब हमने इसको सर्च किया तो कई सारी वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन में दिखाई देने लगी l यह भी पढ़ें – क्या है सट्टा किंग | Whats is satta…
अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं तो आपने तो आपने मास्टर प्लान की खबरे जरूर सुनी होंगी। अगर आप मास्टर प्लान की जानकारी चाहते है तो आप इस सरकारी वेबसाइट से उसकी ड्राफ्ट फ़ाइल डाउन लोड कर सकते हैं। काशीपुर (Kashipur Master Plan)और रुद्रपुर (Rudrapur Master Plan) का मास्टर प्लान यहां से डाऊनलोड करें। मास्टर प्लान कैसे देखें | Kashipur Master Plan 2041 | Master Plan Rudrapur अगर आप पहली बार मास्टर प्लान देख रहे हैं तो आपको नहीं पता होगा कि इसको कैसे देखना है. इसीलिए हमने मास्टर प्लान देखने के लिए एक वीडयो बनाया है. जिसमें आपको स्टेप बाई स्टेप बताया गया है की आप काशीपुर या उधम सिंह नगर का मास्टर प्लान कैसे देख सकते हैं.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर का चैती मेला (Chaiti Mela Kashipur ) एक ऐतिहासिक मेला है l जोकि कई वर्षों से चैत्र मास में नवरात्रों में लगाया जाता है l काशीपुर का यह एक धार्मिक एवं पौराणिक ऐतिहासिक स्थान है। काशीपुर में कुँडेश्वरी रोड पर स्थित यह स्थान महाभारत से भी सम्बन्धित रहा है l यहाँ बालासुन्दरी देवी जी का मन्दिर भी हैl जो इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है। मेले के अवसर पर बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ देवी के दर्शन के लिए आते हैंl माँ बालासुन्दरी के इस मन्दिर में भी नवरात्रि में अष्टमी, नवमी व दशमी के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का समुह ही उमड़ता है। चैती मेला | Chaiti Mela 2023 | Chaiti Mela Kashipur चैती मेला इस वर्ष 22 मार्च 2023 से आरंभ हो चूका है. इसी दिन से हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 और नवरात्रों कि भी शुरुवात हो चुकी है. चैती का मेला मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास लगाया जाता है. जिसे हम चैती मैदान के नाम से भी जानते हैं. इस बार चैती मेले का ठेका 3 करोड़ 46 लाख के आस पास गया है. जो पिछले वर्ष से 1 करोड़ रुपये महंगा बताया जा रहा है. व्यापरिक द्रष्टि से मेले का महत्व नवरात्रि के अवसर पर यहाँ तरह-तरह की दुकानें भी मेले में लगती हैंl इस मेले में घोड़ों का व्यापार बड़ी मात्रा में किया जाता रहा है, इसके साथ यहाँ सिलबट्टे का भी करोबार होताहैन, तरह तरह की खान पान की दुकाने भी लगे…
काशीपुर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का बॉर्डर है, शहर में शहर के आस पास बहुत से पर्यटन स्थल हैं | हमारा शहर एक ऐतिहासिक नगरी है | यहाँ द्रोणाचार्य द्वारा पांडवों को शिक्षा दी गई थी | जहाँ पर शिक्षा दी गई थी उसे आज हम द्रोणा सागर (Drona Sagar) के नाम से जानते हैं | यहाँ गौविषाण टीला है जहाँ पर 5वीं शताब्दी का एक प्राचीन मंदिर है | द्रोणा सागर में लोग सुबह-शाम भ्रमण करने आते हैं | यहाँ का वातावरण लोगों को बहुत आकर्षित करता है | चीनी यात्री ह्वेनसांग के अनुसार मादीपुर से 66 मील की दूरी पर गोविषाण नामक स्थान था | जिसकी ऊँची भूमि पर ढाई मील का एक गोलाकार स्थान था। उनके अनुसार यहाँ उद्यान, सरोवर एवं मछली कुंड भी थे। इनके बीच ही दो मठ थे, जिनमें सौ बौद्ध धर्मानुयायी रहते थे।आसपास के स्थानों पर 30 से अधिक हिन्दू धर्म के मंदिर भी थे। नगर के बाहर एक बड़े मठ में 200 फुट ऊँचा अशोक का स्तूप था। इसके अलावा दो छोटे-छोटे स्तूप भी थे, जिनमें भगवान बुद्ध के नख और बाल रखे गए थे। इन मठों में भगवान बुद्ध ने लोगों को धर्म उपदेश दिए थे। काशीपुर में इसके अतिरिक्त मोटेश्वर महादेव मंदिर भी भीष्म कालीन माना जाता है, जहाँ शिवरात्रि पर्व में लाखों शिवभक्त हरिद्वार से गंगा जल लाकर जल चडाते हैं | इसके अतिरिक्त यहाँ माँ बाल सुन्दरी का मंदिर भी है | काशीपुर में सिखों के गुरु बाबा नानक की शरणस्थली ननकी साहब भी है | पर्यटकों के…
आजकल सभी कार्य कंप्यूटर और मोबाइल पर आधारित हो गए हैं, हर एक घर में कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग बढता ही जा रहा है l अब जब किसी चीज़ का उपयोग बढेगा तो इनमे खराबी आना भी लाज़मी है l इसके लिए लोग शहर में अच्छे कंप्यूटर सर्विस सेंटर की तलाश में रहते हैं l और किसी अच्छे भरोसे मंद दूकान से अपने कंप्यूटर की सर्विस करवाना चाहते हैं l हम लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए Kashipur Computer Service Centers की जानकारी लेकर हैं l जो की एक विश्वसनीय Computer Service Center है l इसका नाम है शार्प कंप्यूटर सर्विसेज l Sharp Computer Service Center को राज कुमार चौहान जी चलाते हैं l इन्होने अपने शोरूम में HP और LENOVO लैपटॉप की एजेंसी भी लि हुई है l यहाँ आपको बहुत ही उचित रेट पर लैपटॉप और कंप्यूटर मिल सकते हैं l Kashipur Computer Service मार्किट में इनकी अलग पहचान हैं l राजकुमार जी समाज से जुड़े हेकरी भी करते रहते है l और इन्होने लोगों की भलाई के लिए समय समय पर लैपटॉप और कंप्यूटर से जुड़ी उपयोगी जानकारी देने का वादा किया l जो आप न्यूज़ वन नेशन की वेबसाइट, मोबाइल एप या यूटियूब चेनल पर देख पायंगे l Sharp Computer Service Center – Patel Nagar, Opp- Roadways Bus Stand, Kashipur, Distt- Udham Singh Nagar, Uttarakhand-244713 Mob- 080 4804 5136 न्यूज़ वन नेशन को फोलो करें – Facebook – Twitter – Youtube – News One Nation Website Portal – www.newsonenation.com Mobile App – News One Nation
काशीपुर की समस्याओं को दूर करने के लिए एक दमदार नेता की आवश्यकता है, लेकिन यहाँ कोई दमदार नेता नजर नहीं आता जो काशीपुर के लिए कुछ भी करने को तैयार हो, काशीपुर की दो बड़ी जरुरत है जिले का बनना और क्योंकि जिले के बनने से ही शहर का विकास होगा, रोज़गार बढेगा | अगर किसी भी नेता में दम हो जो काशीपुर को जिला बनवाने के लिए आन्दोलन कर सके, धरना प्रदर्शन कर सके, अनशन कर सके, भ्रष्टाचार रोक सके, लोगो का विश्वास जीत सके तो सामने आकर अपनी ताकत दिखाए। पोस्टरों और बेनरों में शुभ कामनाये देकर जनता को बेवकूफ ना बनाए।
आज दि० 16/10/21 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में एक विधिक साक्षरता शिविर शिव मंदिर मे हरियावाला चौराहे के पास आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में कानूनी जानकारी दी गई। इस शिविर में उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं में संजय रूहेला एडवोकेट ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्बारा चलाई जा २ही योजनाओ की जानकारी दी, व श्रमिक कार्ड के वारे मे जानकारी दी व श्रमिक कार्ड के लाभ बताये। इस शिविर मे कु०नीरू उपाध्याय एडवोकेट, सावित्री एडवोकेट, कु० सहाना एडवोकेट ब पीoएलo बीo, गायत्री गुप्ता, कुसुम लता,रणवीर सिंह सैनी,व जितेन्द्र कुमार आदि ने कानूनी जानकारी दी lइस शिविर में स्थानीय जनता ने अधिक संख्या में भाग लिया
जनता का भला करने में कमज़ोर पढ़ गए बीजेपी-कांग्रेस नेता ? क्या आपने कभी सुना है की समाज की भालाई करने में नियम और कानून बनाने वाले ही धराशाई हो गए हो, पक्ष और विपक्ष दोनों ही लाचार पढ़ गए हों, नहीं सुना तो आपको आज इसका पूरा जीता जागता उदाहरण बताते हैं, यह ख़बर है काशीपुर, उत्तराखंड की जहाँ एक ऐसा जनता को लूटने का नियम बनाया गया है जो ना तो उत्तराखंड में हैं और ना ही कहीं ओर, अब आपको बताते हैं की यह मामला है क्या, दाखिल खारिज में 2% शुल्क दरसल काशीपुर नगर निगम का एक नियम बनाया गया है जिसमें कोई भी जमीन बिकने के बाद उसकी दाखिल खारिज करने पर पर उसकी लगत मूल्य का 2% नगर निगम को टैक्स के रूप में देना पड़ता है, जैसे अगर आपने 10 लाख की जमीन खरीदी तो आपको उसमें नाम दाखिल खारिज करने में नगर निगम को 20 हज़ार रुपये तो टैक्स के रूप में देने होंगे बाकी वकीलों का खर्चा अलग, जो की सरासर लूट है, और नाइंसाफी है, और सबसे बड़ी बात यह कानून केवल काशीपुर निगम में ही लगाया गया है और उत्तराखंड के किसी शहर या नगर निगम या नगर पालिका में नहीं लगा, पक्ष-विपक्ष फ़ैल – गज़ब का है खेल जनता विरोधी इस नियम को हटाने के लिए कई लोगों ने आवाज़ उठाई लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला, यहाँ तक की कानून और नियम बनाने वाले सत्ता पक्ष के नेता भी इस मामले में लाचार दिखाई दिए जैसे उनकी…