आजकल आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए बड़ी बड़ी लाइनों में लग्न पड़ रहा है l बैंक ऑफ़ या पोस्ट ऑफिस सुबह सुबह खुलने से पहले ही लम्बी लाइने लग जाती हैं l ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब सरकार ने निजी आधार केन्द्रों या जन सेवा केन्द्रों पर आधार अपडेट की सुविधा बंद कर दी है l क्योंकि निजी केंद्र आधार की किसी भी सेवा के लिए जनता से बहुत अधिक शुल्क लिया करते थे l इसीलिए भारत सर्कार ने आधार बनाने, आधार में सुधार करने आदि की सुविधा सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस में शुरू कर दी है l जिसके कारण आधार में सुधार करने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l क्योंकि सुधार करवाने वाले अधिक हैं और सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस बहुत कम l
सरकार ने इस समस्या को देखते हुए एक नई सेवा शुरू की है जिसमे आप आधार कार्ड में सुधार के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं l जैसे पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन तारीख ली जाती है और उस दिन आपको वहां जाना पड़ता है l अब ऐसा आधार की सेवा के लिए भी किया जा सकेगा l
लेकिन यह सेवा अभी बीटा वर्जन में है और देश के कुछ शहरों में शुरू की गई है l दिल्ली में इसके दो सेंटर खोलें गए हैं l
कैसे लें आधार कार्ड अपॉइंटमेंट (Aadhar Card Sudhar Form)
अगर आप आधार कार्ड की किसी भी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेनना होगा l और निचे लिखे स्टेप्स को फोलो करना होगा –

आप इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं (आधार कार्ड सुधार फॉर्म)
● Fresh Aadhaar Enrolment – नया आधार कार्ड वाने के लिए
● Name Update – आधार कार्ड में नाम ठीक करने के लिए
● Address Update – आधार कार्ड में पता बदलने के लिए
● Mobile No. Update – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए
● Email ID Update – आधार कार्ड में इमेल बदलने के लिए
● Date of Birth Update – आधार कार्ड में जन्तिथि बदलने के लिए
● Gender Update – आधार कार्ड में लिंग बदलने के लिए
● Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update – बायो मेट्रिक अपडेट के लिए – (आँखों और उँगलियों के निशान)
आधार सुधार फॉर्म के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें (Online Appointment Aadhar Card)
आधार कार्ड में सुधार के लिए अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट – Aadhaar Card Update Online Appointment
- जिसके लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in जाना होगा l
- यहां होम पेज पर सबसे पहले सेक्शन है My Aadhaar पर क्लिक करें और नीचे दूसरे नंबर पर आपको नया विकल्प दिखाई देगा “Book an Appointment” , यहाँ आपको क्लिक करन है ।
- अब आपके सामने ऑनलाइन बुकिंग करने का पेज दिखाई देगा l यहां अपको अपने शहर का चुनाव करना है और आधार केंद्र की लोकेशन चुननी है ।
- अब नए पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना है। इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद दूसरा पेज खुलेगा
- यहां आपसे जानकारी मांगी जायगी । उसे भरने के बाद नया पेज खुलेगा जहां आप अपने हिसाब से दिन और समय का चुनाव कर सकते हैं।
- अगले पेज में आपको आधार केंद्र बुक करने संबंधित जानकारी दिखाई देगी ।
- अगर जानकारी सही है तो आप उसे सबमिट कर दें।
- आपके सामने आपकी अपॉइनमेंट की पूरी डिटेल आ जाएगी।
- अब आपको चुनी हुई तिथि और दिन सभी जरुरी दस्तावेज लेकर जाने हैं l
आधार सेवाओं के लिए कितना चार्ज लगेगा (Aadhar Card Sudhar Online Charges)
आधार कार्ड की सेवाओं के लिए पहले भी शुल्क लिया जाता है और अब भी आपसे कुछ शुल्क लिया जायगा l जैसे आधार कार्ड में अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर या कुछ और भी जानकारी बदलनी है तो उसके कुछ चार्जेज़ देने पड़ते हैंl आपको बता दें की 1 जनवरी 2019 से आधार अपडेशन के लिए शुल्क को बढ़ाया गया है l जबकि अब भी कुछ ऐसी सेवाए भी हैं जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं नहीं देना होगा l
आधार सेवाओं के लिए शुल्क रेट (Aadhar Card correction Rate)
- नाम बदलाव- अगर आप आधार कार्ड में अपना नाम, पता, मोबाइल, ई-मेल और बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये देना होंगे l
- आधार कार्ड का कलर प्रिंट आउट- eKYC के जरिए आधार सर्च/फाइंड आधार/या अन्य किसी टूल और A4 शीट कलर प्रिंट के लिए चार्ज 30 रुपये शुल्क देना होगा l
- बायोमैट्रिक सुधार – अगर आप अपने बच्चे का मैनडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता है l इस सेवा के लिए आप आधार केंद्र पर फ्री मेन कर सकते हैं l
- आधार एनरोलमेंट- अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होता l
आधार केंद्र हेल्पलाइन नंबर – अगर आपसे कोई भी व्यक्ति आधार सेवाओं के लिए अवैध वसूली करे तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं l जिसके लिए आप टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. या आप आधार विभाग के इमेल help@uidai.gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं l
अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं l
यह भी पढ़ें l
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Have you ever considered writing an e-book oor guest authoring onn otheer blogs?
I have a blog based oon the same topics you discuss and would really like to have
you share some stories/information. I know my visitors would
appreciatee your work. If you are even remotely
interested, feel free to send me an email. https://glassi-app.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. binance konto
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.