Search Results for kashipur

चैती मेले का शुभारम्भ

काशीपुर, प्रसिद्ध चैती मेले का शुभारम्भ माँ  बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना और ध्वजारोहण  के साथ हुआ। पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री और प्रधान प्रबंधक पंडा अजय कुमार अग्निहोत्री द्वारा पूजा अर्चना की गई। उसके उपरान्त नवरात्र के पहले दिन चैती मेले परिसर में माँ बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में काशीपुर की महापौर श्रीमती उषा चौधरी, एस डी एम पी एस राणा, पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा, एस एस पी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, विधायक हरभजन सिंह चीमा, सी ओ प्रकाश चन्द्र आर्या, अरुण सैनी ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पंडा सूर्य कुमार, संदीप अग्निहोत्री, मुकेश मेहरोत्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, विनोद वातसल्य, पंकज टंडन, सहगल, बिट्टू राणा  आदि मौजूद रहे। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें चैती मेले का शुभारम्भ

IIM काशीपुर प्रबंधन विकास कार्यक्रम समापन समारोह

काशीपुर, आईआईएम के निदेशक डॉ गौतम सिन्हा ने आज “लीडिंग टीम्स फॉर परफॉरमेंस एक्सीलेंस” पर आईआईएम काशीपुर द्वारा आयोजित एक तीन-दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम के समापन समारोह में टाटा मोटर्स लिमिटेड, टी वी एस टायर्स लिमिटेड, ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जैसी कंपनियों और संस्थाओं से आए वरिष्ठ प्रबंधकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “जहाँ टीमों का नेतृत्व अक्सर उनके मुखिया किया करते हैं, वहीँ  कई बार यह भी देखा गया है कि टीमें अपने मुखिया का नेतृत्व करती हैं. प्रायः देखा गया है कि टीम के सदस्य खुद ही समस्याओं के समाधान निकाल कर सामूहिक नेतृत्व का परिचय देते हैं”, इसलिए टीमों के शीर्ष पदों पर बैठे प्रबंधकों के लिए यह जरुरी है की वे न सिर्फ खुद की, बल्कि अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य की क्षमताओं, कुशलताओं, सीमाओं, इत्यादी गुणों को भली भाँती जाने और उन सब पर भरोसा करें”. डॉ राकेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में 18 से 20 मार्च 2015 के बीच हुए इस कार्यक्रम के अन्य प्रशिक्षक डॉ सोमनाथ घोष और प्रोफेसर देवदत्त रत्नाकर ने भी विभिन्न विषय-विशेषज्ञता के आधार पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा के साथ अकादमिक एसोसिएट, कुमारी प्रभज्योत कौर भी उपस्थित रहीं। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें IIM काशीपुर प्रबंधन विकास कार्यक्रम समापन समारोह

IIM काशीपुर का 3rd दीक्षांत समारोह संपन्न

आज भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर में तिर्तीये वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि टाटा संस लिमिटेड के निदेशक श्री आर गोपाल कृष्णन के स्वागत से किया गया । तदुपरान्त संस्थान के छात्र और छात्राओं को डिग्री से सम्मानित किया गया । इस वर्ष गोल्ड मैडल नमन, सिल्वर मैडल भरत बंसल और ब्रोंज मैडल प्रतीक विनोद को दिया गया । इसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्री आर गोपाल कृष्णन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया । उन्होंने कहा की देश के युवाओं में थोडा गुस्सा और उसके साथ आशा का होना भी बहुत जरुरी है । इस मौके पर संस्थान के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के चेयरमैन , “श्री ध्रुव साहनी ” ने भी छात्रों को बधाईयां दी। उन्होंने आने वाले समय में भारतवर्ष के उज्जवल भविष्य और “मेक इन इंडिया” की वजह से आने वाले समय में उद्योगों के महत्व और संचालकों की आवश्यकता और  “सस्टेनेबल डेवलपमेंट ” जैसे मुद्दों पर चर्चा की। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन किया गया ।   और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें  इस वर्ष भी संस्थान का प्लेसमेंट 100%  रहा, सभी छात्रों को विश्वस्तर की कंपनियों ने कार्य करने का अवसर दिया । छात्र डिग्रियां पाकर बहुत उत्साहित नजर आये। छात्रों ने बताया की संस्थान के निदेशक डॉ गौतम सिन्हा ने हमेशा उनका सहयोग और उत्साहवर्धन किया है। इनसाइड कवरेज की टीम सभी छात्रों को बधाई देती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इनसाइड कवरेज…

और पढ़ें IIM काशीपुर का 3rd दीक्षांत समारोह संपन्न

कौन बनेगा काशीपुर – उत्तराखंड का अन्ना और केजरीवाल ?

कोंग्रेस – बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों से परेशान जनता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी और सभी पुरानी -बड़ी बड़ी पार्टियों को सबक सिखा दिया। आज का युवा समझता है कि कौनसी पार्टी उनके लिए काम कर रही है और कौन धोखा दे रही है, इसीलिए दिल्ली के बाद दूसरे राज्यों में भी जनता कोंग्रेस-बीजेपी के विकल्प की तलाश में है। काशीपुर हो या उत्तराखंड यहाँ की जनता भी कोंग्रेस -बीजेपी जैसी पार्टियों के वादों से तंग आ गई है, और उन्हें किसी ऐसे नेता की तलाश है जो उनके लिए आमरण अनशन पर भी बैठ सके या केजरीवाल की तरह सभी पार्टियों के भ्रष्टाचार और धोखेबाजी को जनता के सामने ला सके। काशीपुर को जिला बनाने की बात दोनों पार्टियों ने की लेकिन जनता को धोखे के इलावा कुछ नहीं मिला। ऐसे ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के विकास करने की बात कहने वाली पार्टियों ने मुख्मंत्री बदलने की सिवाय कुछ नहीं किया। पहाड़ों से युवाओं का पलायन जारी है, विभागों में भ्रष्टाचार का बोल- बाला है । जनता एक ऐसे नायक का इंतज़ार कर रही है जो उत्तराखंड के विकास के लिए ही बना हो ………..   ।इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें कौन बनेगा काशीपुर – उत्तराखंड का अन्ना और केजरीवाल ?

हुड्डा ने किया होटल शैरिना और जाट सभा पुस्तकालय का उद्घाटन

 काशीपुर, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कोंग्रेस सांसद दिपेंदर हुड्डा ने चैती चौराहा स्थित जाट महासभा में नव निर्मित पुस्तकालय और छात्रावास का शुभारम्भ किया , इसके बाद बाजपुर रोड सहित होटल शैरिना का भी उद्घाटन श्री हुड्डा ने किया। इस अवसर पर इन्द्र सिंह हुड्डा, सोनेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी सुभाष, अनिल सहरावत (एडवोकेट), वेट लिफ्टिंग कोच राजीव चौधरी, मदन चिकारा, गांधी जी, मुक्ता सिंह, इंदु मान सहित सेकड़ों सम्मानित लोग  उपस्थित थे।    और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें हुड्डा ने किया होटल शैरिना और जाट सभा पुस्तकालय का उद्घाटन

SIMT का वार्षिक समारोह संपन्न

 आज श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ़ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलोजी,काशीपुर में वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा उत्तराखण्ड के निदेशक, प्रो0 जगदीश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदुपरान्त बी0एड0 की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।   और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें  संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भांगड़ा, गिददा, गुजराती, कुमाऊॅंनी, राजस्थानी, साल्सा, एवम फनी डान्स विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहे। सभी दर्शकों एवम अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  माननीय मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद जी ने एक्सपो – 15 का फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये माडलों की अति प्रशंसा की। उन्होनें कहा इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों की सृजनात्मकता का विकास होता है। भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन आयोजित किये जाने चाहियें।      समस्त अतिथियों ने एक्सपो – 15 के आयोजन की प्रशंसा की तथा  विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की है।      रविन्द्र कुमार जी ने संस्थान के वार्षिक समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों का अभिनन्दन किया। विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, श्री संजय गुप्ता, श्री बी0 एस0 सग्गू एवं डॉ ए0के0 श्रीवास्तव के अथक प्रयासों के फलस्वरूप कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा। संस्थान के उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश कुमार जी, निदेषक डा0 योगराज सिंह जी व प्राचार्य डॉ एस0एस0 कुशवाह जी मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया। मंच संचालन श्री संजय गुप्ता, श्रीमती…

और पढ़ें SIMT का वार्षिक समारोह संपन्न

क्या बड़े मीडिया चेनल बिके हुए हैं ?

15 दिनों से सभी बड़े मीडिया चेनलों पर आम आदमी पार्टी के अन्दर चल रही राजनीति के अतिरिक्त कुछ दिखाई नहीं दे रहा। *विकाऊ चेनलों को* एक मुख्य मंत्री आतंकवादी को छोड़ देता दिखाई नहीं दे रहा , एक पूर्व प्रधान मंत्री से घोटालों पर पूछताछ हो रही है वो भी दिखाई नहीं दे रहा । एक पार्टी चुनाव से पहले जनता से जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 हटाने का वायदा करती है। बाद में भूल जाती है उसमे भी मीडिया को कोई मतलब नहीं । एक पार्टी में अध्यक्ष हटाने की मांग हो रही है। वायदे के बाद भी कालाधन वापस नही आया है। किसानों की भूमि अधिकार छीनने को कानून बनाने की साजिश  हो रही है। इन मुद्दो के लिऐ चेनलों के पास एक दो मिंट से अधिक का समय नही है। आप में आंतरिक झगडा है उसके लिए 15 दिनों से घटो तक समाचार  चलाऐ जा रहे है। श्रोता भी बोर हो गऐ है। इन चैनलौ की मंशा देश का भला करना नहीं बल्कि राजनीति करना लग रहा है  । गुटबाजी चुनावी दांव पेच  सामान्य खबर है। किस दल में आतरिक कलह नही है। विभीषणों की कहीं भी कमी नहीं है। ऐसे बिकाऊ चेनलों को भी जनता जल्दी सबक सिखायगी। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें क्या बड़े मीडिया चेनल बिके हुए हैं ?

गन्दगी करने वालों को बनना होगा 1 दिन का सफाई वाला ?

  प्रधानमंत्री मोदी जी ने सफाई के लिए जो अभियान छेड़ा है वो बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन समय बीतने पर लोगों का  जोश ठंडा होता नजर आता है। शुरू- शुरू में बहुत बड़े बड़े लोगों और सामाजिक संगठनों ने कसमें खाई थी और झाड़ू उठाई थी, लेकिन अब किसी के हाथ में झाड़ू दिखाई नहीं दे रही। गन्दगी करने वाले भी अपने पुराने ढर्रे पर आ गए हैं और दिल खोल कर गन्दगी फैला रहे हैं। जुर्माना देने को भी तैयार बैठे हैं। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने एक नई योजना बनाई है अगर योजना लागू हो जाती है तो  गन्दगी करने वालो को जुर्माने के साथ- साथ एक दिन का सफाई कर्मचारी बनना पड़ेगा और अपने गली -मोहल्ले की सफाई करनी पड़ेगी ।  यह योजना अगर पुरे देश में लागू हो जाए तो बहुत असर पड़ेगा क्योंकि लोग जुर्माना भरने को तो तैयार है लेकिन 1 दिन की गली -मोहल्ले में सफाई करने से शर्मिंदगी महसूस करेंगे और गन्दगी  नहीं करेंगे,  इसीलिए इस योजना को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें गन्दगी करने वालों को बनना होगा 1 दिन का सफाई वाला ?