आजकल पूरे देश में यातायात के नियमों को लेकर बहस छिड़ी हुई है, क्योंकि भारत सरकार ने ट्राफिक के नियमों को तोड़ने वालों पर जुर्माना कई गुना बड़ा दिया है l वैसे तो यह जुर्माना लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए बढ़ाया गया है l लेकिन लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है l क्योंकि थोड़ी सी गलती पर हजारों रूपये का जुर्माना लग जाता है l और एक बार जुर्माना लग गया तो उसे जमा करना और भी बड़ी मुसीबत से कम नहीं l इसीलिए राज्य सरकारें लोगों को जुर्माना भरने की मुसीबत से छुटकारा दिलवाने के लिए नए नए तरीके खोज रही है l ऐसी ही एक तरीका दिल्ली पुलिस ने शुरू किया है l जिसमे आप अपना ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगे जुर्माने को ऑनलाइन ही कही भी भर सकते हो l आज हम आपको ऑनलाइन चालान भुगतान की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं l
यह भी पढ़े : आरटीओ हेल्पलाइन नंबर – ड्राइविंग लाइसेंस हेल्पलाइन नंबर
ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरने का तरीका (Online Challan Kaise Bhare Jaate Hain)
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट गूगल पर सर्च करनी है l
- आप गूगल पर Traffic Police Online Challan Payment लिख कर भी सर्च कर सकते हैं l
- इसके बाद आपको सर्च ऑप्शन में “Check Challan Status – E-Challan” दिखाई देगा l जिसपर आपको क्लिक करना है l
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वाहन का नंबर या चालान नम्बर लिखना होता है l इसके बाद आपको कैप्चा कोड भी लिखना होगा l
- इसके बाद आपको गेट डिटेल्स वाले बटन पर क्लिक करना होगा l
- अब आपको आपके चालान की पूरी जानकारी दिखाई देगी जिसमे नोटिस नंबर, वाहन का नंबर, नियम तोड़ने वाली जगह का पता, और जो नियम आपने तोडा है उसकी जानकारी, और आपको अपने वाहन की फोटो भी देख सकते हैं जहाँ आपने ट्राफिक का नियम तोडा होगा l
- आपका कितना चालान काटा गया है उसका मूल्य भी आपको दिखाई देगा जिसका आपको भुगतान करना है l
- इसी पेज में आपको “Pay Now” का हरा बटन दिखाई देगा , जिस पर क्लिक करके आप अपना चालान ऑनलाइन जमा कर सकते हैं l
- जब आप पे नाउ पर क्लिक करेंगे तो आपको पेमेंट गेटवे का चयन करना है l जोकि SBI स्टैट बैंक ऑफ़ इण्डिया का गेटवे है l इसी बैंक में आपको पैसा जमा करना होता है l आप किसी भी बैंक के एटीएम / नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं l
- जब आप आगे बढेंगे तो आपको आपके बैंक के एटीएम या नेट बैंकिंग की जानकारी भरनी होती है l जिससे आप भुगतान करना चाहते है l जिसकी पूरी प्रक्रिया आप नीचे दिए वीडियो पर देख सकते हैं l
- इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा – “Notice Payment has been received successfully” .
- अब आपको Receipt वाले विकल्प में प्रिंटर का निशाँ दिखाई देगा l इसपर क्लिक करके आप अपने चालान की रसीद प्राप्त कर सकते हैं l
- और इस प्रकार आप आसानी से किसी भी राज्य का चालान ओलिं इजमा कर सकते हैं l अगर आपको कोई भी समस्या हो तो आप हमें जरुर लिखें l
- नीचे दिए गए वीडियो में आपको पूरी प्रक्रिया बताई गई है l
इसके लिए आप वीडियो देख सकते हैं l
यह भी पढ़ें –