ऐसे बदलेगी देवभूमि की तस्वीर ? उत्तराखंड रोज़गार के अवसर : Uttarakhand Rozgar Ke Avsar

आज 9 नवम्बर 2019 बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है l सबसे पहले तो आज देवभूमि उत्तराखंड का जन्म हुआ और देश को एक नया राज्य मिला l दूसरा आज देश का सबसे बड़ा फैसला हुआ जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर फैसला दिया l और राम मंदिर बनाने के रास्ते खोल दिए और दूसरी ओर मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ भूमि देने का फैसला किया l और तीसरी सबसे बड़ी बात आज पाकिस्तान में स्थित करतार पुर साहिब के लिए कोरिडोर का उद्घाटन भी किया गया l

Uttarakhand Rozgar Ke Avsar

यह दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायगा l Devbhoomi Uttarakhand Par Nibandh

इस महत्वपूर्ण दिन को और भी ख़ास बनाने के लिए हम अपनी देवभूमि उत्तराखंड और देश के युवाओं के लिए कुछ ख़ास जानकारी लेकर आये हैं l जिससे युवा अपना भविष्य बना सकते हैं और देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं l

जैसा की आप जानते हैं उत्तराखंड राज्य बने हुए कई साल बीत गए लेकिन आज भी बड़ी चुनोतियाँ हमारे सामने खड़ी हैं l आज भी युवा पहाड़ों से पलायन कर रहे हैं l हिमालय राज्य का भाग होने के कारण यहाँ सभी प्रकार के उद्योग नहीं लगाए जा सकते l लेकिन राज्य के विकास के लिए नए नए रोज़गार, खेती, पर्यटन को बढावा देना बहुत जरुरी है l हमें ऐसा रोज़गार पैदा करने हैं जिससे पर्यवरण को किसी भी प्रकार का नुक्सान न हो और युवाओं को रोज़गार भी मिलता रहे l

इसके लिए आज हम कुछ ऐसे रोज़गार की बात कर रहे है जो उत्तराखंड की तस्वीर बदल सकतें हैं l

  • पर्यटन में रोज़गार की अपार सम्भावना – Uttarakhand Rozgar Ke Avsar

सबसे पहले तो प्रकर्ति की देन पयर्टन ही आता है l इस क्षेत्र में रोज़गार की इतनी अधिक सम्भावनाएं हैं कि हमारे युवाओं को अपना घरबार छोड़कर जाने के लिए कभी मजबूर नहीं होना पड़ेगा l प्रकर्ति ने उत्तराखंड को इतना सुन्दर बनाया है की इसकी तुलना विश्व के बड़े बड़े खूबसूरत स्थानों से की जाती है l इसके अतिरिक्त हमारी देवभूमि में बहुत सारे तीर्थ स्थान भी हैं l जहाँ पर पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं l इन संभावनाओं को समझकर हम यहाँ बहुत कुछ कर सकते हैं l हम पर्यटक स्थलों में विश्व स्तर की सुविधाएं देकर दुनिया भर के के पर्यटकों को अकार्षित कर सकते हैं l हम खाली हो रहे पहाड़ी इलाकों में आकर्षक भवन, मूर्तियाँ, पार्क, वाटर पार्क, झरने, मनोरंजन स्थल बनाकर पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं l हमें पहले से ही स्थित पर्यटन स्थलों की मार्केटिंग भी करनी चाहिए और दुनियां तक देवभूमि की सुन्दरता की खुशबू भी पहुंचानी चाहिए l

  • तकनीक आईटी क्षेत्र की अपार संभावनाए

देवभूमि में रोज़गार के अवसर (Uttarakhand Rozgar Ke Avsar) बढ़ाने में आईटी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है l क्योंकि इसका बाज़ार दिनों दिन बढता जा रहा है l आज दुनियां में करोड़ों लोग घर बैठे एक ही कंप्यूटर और मोबाइल के द्वारा अच्छा पैसा कमा रहे हैं l अगर यहाँ के युवाओं और युवितयों को आईटी क्षेत्र का तकनिकी ज्ञान दिया जाये तो यह अपने घर पर ही काम करके आना जीवन अच्छी तरह चला सकते हैं l यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे महिलायें भी दक्ष हो सकती हैं l और अपने घरेलु काम काज के साथ साथ अच्छी आमदनी भी कर सकती हैं l

आईटी क्षेत्र कंप्यूटर और मोबाइल से सम्बंधित है l वैसे तो इसके लिए इंजीनियरिंग डिग्री लेनी होती है जैसे बीटेक/BE आदि l लेकिन इसके अतिरिक भी आज इस फिल्ड में अवसर खुल चुके हैं जिसमे आपको बहुत अधिक डिग्री या पढ़ाई की जरुरत नहीं होती l जैसे आपने YOUTUBE/वेबसाइट/मोबाइल एप/कंप्यूटर डिजाइनिंग के बारे में सुना होगा l यह क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं l इनको सीखना बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं होता l अगर आप चाहे तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ही इन्हें सीख सकते हैं l जैसे YOUTUBE चैनल बनाना, विडिओ एडिट करना, अपलोड करना आदि l यह सब बहुत अधिक मुश्किल नहीं होता है l आज YOUTUBE से करोड़ों युवक युवतियां जुड़े हुए हैं और लाखों रुपये कमा रहे हैं l .

ऐसे ही वेबसाइट – मोबाइल एप – कंप्यूटर डिजाइनिंग का काम होता है l इसके लिए भी आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए और इन्टरनेट l इन सबको सीखना भी बहुत अधिक मुश्किल नहीं है l आज यह क्षेत्र भी बहुत उभर कर सामने आ रहे हैं l और रोज़गार के अवसर पैदा कर रहे हैं l

  • आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में रोज़गार –

हमारा उत्तराखंड उपयोगी जड़ी बूटियों से भरा पड़ा है l और इसमें बहुत सारे रोजगार के अवसर भी पैदा किये जा सकते हैं l आजकल पूरी दुनियां आयुर्वेद की और बढ़ रही है l हर और हर्बल की चारों ओर चर्चा है l देवभूमि उत्तराखंड तो आयुर्वेद की खान है l यहाँ लाखों प्रकार की जड़ी बूटियां की खेती की जा सकती है l युवाओं को इनकी जानकारी देकर हजारों रोज़गार पैदा किये जा सकते हैं l

  • स्टार्टअप की भी संभावनाए – Startup Uttarakhand Rozgar Ke Avsar

यहाँ स्टार्टअप की भी अपार संभावनाए हैं l कुछ दिन पहले भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर में उत्तराखंड का स्टार्टअप मेला लगा था जिसमे 100 से अधिक स्टार्टअप और अन्य संस्थाओं ने भाग लिया था l इस मेले की पूरी जानकारी आप हमारे यूट्यूब चेनल देख सकते हैं। ऐसे और भी रोजगार के अनेक अवसर हमारी देवभूमि में हैं l जिनकी सही पहचान करके और उसके अनुसार युवाओं को तैयार करके हम उन्हें एक उज्जवल भविष्य दे सकते हैं l

यह भी पढ़े ….

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *