क्या है फास्टैग | कैसे कार्य करता है | Fastag Kya Hota Hai in Hindi
हमारे देश में आपने सफ़र करते समय टोल प्लाजाओं पर लम्बी लम्बी लाइनें देखि होंगी l यह लाइने सरकार द्वारा लगाये गए टोल टैक्स वसूलने के लिए लगती हैं l इन टोल प्लाजा पर लगने वाली लाइनों से हम सभी का कीमती समय बर्बाद होता है l इस समस्या का समाधान करने के लिए भारत सरकार की इकाई राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक टोल वसूलने का नया सिस्टम शुरू किया था l जिसे फास्टैग fastag कहा जाता है l फास्टैग सिस्टम भारत में सबसे पहले 2014 में शुरू किया गया था l दिसम्बर 2019 से सरकार हाइवे पर टोल चुकाने के लिए FASTag को अनिवार्य करने जा रही है। क्योंकि सरकार 100 प्रतिशत टोल टैक्स इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चाहती है l इससे सरकार के साथ साथ हम सबको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों मुक्ति मिल सकेगी l फास्टैग सिस्टम की सहायता से हम टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल टैक्स दें सकते हैं l जिसके लिए हमको अपने वाहन (कार, बस, ट्रक) अदि पर फास्टैग लगाना होगा l आप ये टैग किसी आधिकारिक टैग जारीकर्ता या सहभागिता बैंक से खरीद सकते हैं.
कैसे कार्य करता फास्टैग है?
फास्टैग को वाहन या गाड़ी के विंडस्क्रीन में लगाया जाता है l इस फास्टैग में एक रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) लगा होता है l जब हमारी गाड़ी किसी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर हमारे वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग के संपर्क में आ जाता है l और जितना टोल शुल्क वसूलना होता है, हमारे फास्टैग अकाउंट से काट लेता है l जिससे हमें वहां रूकने की जरुरत नहीं पड़ती और लम्बी लम्बी लाइनों से भी छुटकारा मिल जाता है l हम अपने टोल प्लाजा का कर आसानी से भुगतान कर देते हैं l
शुल्क कटने का कैसे पता चलेगा ?
जब हम फास्टैग लगे अपने वाहन से किसी टोल प्लाजा को पार करेंगे, तो फास्टैग खाते से शुल्क कटते ही हमारे मोबाइल पर एक एसएमएस आ जाएगा l और एसएमएस में फास्टैग खाते से कटी राशि की जानकारी मिल जायगी
फास्टैग कब तक काम करेगा और इसका का शुल्क कैसे जमा होगा ?
टोल का शुल्क जमा करने के लिए हमें फास्टैग खाते में पहले ही मोबाइल की तरह प्रीपेड रिचार्ज करवाना होगा l और जब हमारे फास्टैग अकांउट की राशि खत्म हो जाएगी तो हमें उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा l
हमारे इस फास्टैग की वैधता या उपयोग करने का समय 5 वर्ष तक का होगा l इसका मतलब है की हमें हर पांच वर्ष के बाद नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा l
फास्टैग की कीमत कितनी होगी | Fastag Price
फास्टैग के लिए बैंक 400-500 रुपये तक की रकम वसूल रहे हैं। इस रकम में न्यूनतम 100 रुपये की रिचार्ज रकम भी शामिल है। 100 रुपये खर्च होने के बाद हमें अगले रिचार्ज की जरूरत होगी। जो बैंक 500 रुपये में फास्टैग दे रहे हैं इसमें 200 रुपये टैग (स्टीकर) का मूल्य, 200 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट और 100 रुपये की रिचार्ज रकम शामिल हैं। जबकि 450 रुपये वाले फास्टैग में 200 रुपये का टैग, 150 रुपये की सिक्योरिटी डिपाजिट तथा 100 रुपये रिचार्ज शामिल हैं। PAYTM से आप फास्टैग 400 रुपये में बनवा सकते है l
फास्टैग बढावा देने के लिए एनएचएआइ ने फ्री फास्टैग बिक्री की घोषणा भी की है l और बैंकों को भी फ्री में बेचने का अनुग्रह किया है l फ्री फास्टैग के लिए आपको 400 रुपये आरम्भ में देने पड़ सकते हैं लेकिन यह पूरे पैसे आपको टोल प्लाजा में दिए जाने शुल्क के काम आजायंगे l
फास्टैग खाते या स्टीकर कहाँ बनेगे और क्या दस्तावेज लगेंगे ?
हम किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी या प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) के अंदर आनेवाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना फास्टैग स्टीकर और फास्टैग अकाउंट खुलवा सकते हैं l इन सभी फास्टैग केन्द्रों की जानकारी आपको राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट में मिल जायगी l
फास्टैग खाता या स्टीकर बनवाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा
और निम्नलिखित दस्तावेजों को भी देना होगा :-
- वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी की कॉपी )
- वाहन मालिक के पासपोर्ट तस्वीर –
- वाहन मालिक के केवाईसी दस्तावेज और कोई भी दस्तावेज जिसपर आपके घर का पता हो जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आदि l
फास्टैग खाते का कहाँ से होगा रिचार्ज और कितना रिचार्ज करवाना होगा ?
फास्टैग को रिचार्ज करवाना बहुत ही आसान है l आप अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आरटीजीएस या नेट बैंकिंग से भी अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं l अभी कुछ बैंक द्वारा इसक रिचार्ज किया जा रहा है जल्द ही सभी बड़े बैंकों में इसकी सुविधा उपलब्ध होगी l PAYTM ने भी फास्टैग बनाने और रिचार्ज करने की सुविधा दे दी है l आप किसी भी PAYTM एजेंट के पास जाकर अपना फास्टैग बनवा भी सकते हैं और रिचार्ज भी करवा सकते हैं l फास्टैग के बिक्री केंद्र देखने लिए लिए यहाँ क्लिक करें l
फास्टैग से क्या फायदे होंगे | Benefits of FasTag
आजकल के फ़ास्ट ज़माने में फास्टैग जैसी सुविधा बहुत जरुरी है l क्योंकि आजकल किसी के पास समय नहीं होता है l और इस सुविधा से हमें बहुत सारे फायदे हो सकते हैं जो निम्नलिखित हैं –
1- टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के कारण लम्बी लाइनों में नहीं लगना होगा l
2- फास्टैग की मदद से हमारा बहुमूल्य समय भी बचेगा
3- लम्बी लाइनों में लगने से पेट्रोल-डीजल भी बर्बाद होता है वह भी बचेगा l
4- लम्बी लाइनों में खड़े वाहनों के धुंए से वायु प्रदुषण भी होता है वह भी कम होगाl
5- सरकार समय समय पर इसमें कैश बैक का लाभ भी दे सकती है l
1 दिसंबर से फास्टैग जरूरी | Fastags mandatory from 1st Dec 2019
सरकार ने एक दिसंबर से पूरे देश में फास्टैग सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है l साथ ही 1 दिसम्बर से बिकने वाले सभी प्रकार के चार-पहियां वाहनों पर फास्टैग लगाना जरुरी कर दिया है l
अतः आप अभी को जल्द से जल्द अपना फास्टैग बनवा लेना चाहिए l अगर आपने फास्टैग नहीं बनवाया तो आपको टोल प्लाजा में लामी लम्बी लाइनों में लगकर फास्टैग बनवाना होगा l जिससे आपका बहुत समय बर्बाद हो जायगा l
इस पोस्ट में आपको फास्टैग (What is Fastag) की पूरी जानकारी मिल गई होगी l अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमारे youtube चैनल पर कमेंट करके पूछ सकते हैं l अगर हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों और रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर आदि पर जरुर शेयर करें l हम आपके लिए ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी लाते रहेंगे l
इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें :
- पराली मत जलाओ। पैसे कमाओ । वीडियो। स्टार्टअप बिजनिस
- Digital Locker – डिजिटल लोकर महत्वपूर्ण जानकारी
- उत्तिष्ठा : उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला – IIM !
- बिजनिस आईडिया मोबाइल अप डाउनलोड करें,
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |